सफल उद्यमियों का राज | Secrets of successful entrepreneurs 

जो सक्सेस लोग है वो दूसरे से अलग कैसे हैं ? वो उनकी सोच है जो उन्हें दूसरे से अलग बनाता है। एसे सक्सेस लोगों में एक नाम बिल गेट्स का है। उनका कहना है कि आप अपने आप को दूसरे से तुलना न करें क्योंकि आप सबसे अलग है और दूसरा नाम नारेन नफेट जो निवेश की दुनिया के बेताज बादशाह है।

 उनका कहना है कि आप पैसा ऐसी चीजों में खर्च मत कीजीए जो आपके लिए जरूरी नहीं है। उनको बचा कर रखिए नहीं तो एक दिन ऐसा वक्त आ सकता है कि आपके लिए जो जरूरी चीजें है उन्हें बेचना पड़ सकता है। उनकी दूसरी मुख्य बात यह थी कि जो कम्पनी घाटे में चल रही होती थी उन्हें वे खरीद लेते थे क्योंकि उनकी वैल्यू से कम पैसे में वे मिल जाती थी वे देखते थे कि वह जो पैसा लगा रहे है 

उनसे ज्यादा उन्हें मिल रहा है कि नहीं। तीसरे नम्बर पर है जैक मा जो अली बाया के फाउन्डर है वो कह रहे है कि पिछला 20 साल जो था वह टेक्नोलॉजी ड्रिवन था नह एक्सपीयेंस ड्रिवन था, वह नॉलेज ड्रिवन था और जो आज का युग है और जो आने वाला समय है वह विजडम ड्रिवन होगा। आने वाला समय आर्टिफिशियल झंटीलीजेंस का है। मैं आपके सामने 10 फारमूले की चर्चा करेंगे जो आपके लिए गेम चेन्जर होगा।


पहला फील स्पेशल, दूसरा क्रियेट वैल्पू फॉर अदर्स, तीसरा फारमूला है बी क्रियेटिव, चौा लर्न फ्रोग अदर्स मिरटेक, पाँचवा गेय द आपएम्यूनिटी, छठा क्रियेट द फ्यूचर, रातयां यह है कि आदमी को अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर काम करना चाहिए. आठवां है बिजनेश में आने वाले चैलेन्ज को आपच्यूनिटी के रूप में अपनाना चाहिए क्योंकि जब समस्या आयेगी 

तभी उसका समाधान भी किया जायेगा। नवां सक्सेस फार्मूला है क्यूरेसिटी इसमें हमेशा चीजों को जानने के लिए उत्सुक रहिए। दसवां है इन्ज्योंय योर वर्क अगर आपको किसी कार्य को करने में मन लग जाता है तो आप उसे दुगुनी उत्साह से करेंगे और उसमें थकेंगे भी नहीं।